Free Boring Scheme : योगी सरकार किसानों के लिए चला रही यह फ्री बोरिंग योजना, ऐसे मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश UP की योगी सरकार Yogi Government हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं Yojnaon चला रही है. किसानों kisano के लिए भी योगी सरकार ने कई योजनाएं yojnaon चलाई हैं. इनमें से एक योजना yojna खेतों में सिंचाई लिए भी है.इस योजना yojna का नाम है फ्री बोरिंग योजना. इस योजना yojna के तहत योगी सरकार Yogi Government किसानों kisano को उनके खेतों पर फ्री में बोरिंग Boring कराती है. जिससे राज्य के किसान अपनी फसलों समय रहते सिंचाई कर सकें
खेतों पर फ्री में बोरिंग Boring लगवाने के लिए योगी सरकार Yogi Government इस योजना yojna के तहत सब्सिडी देती है. इस योजना yojna का लाभ किसानों को मिलता है. हालांकि सबसे ज्यादा लाभ छोटे सीमांत किसानों kisano को मिलता है. अगर आप भी इस योजना Yojna के तहत अपने खेत पर बोरिंग boring करवाना चाहते हैं हर समय फसलों कि सिंचाई की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
फसलों की सिंचाई के लिए चलाई जा रही ये योजना
योगी सरकार Yogi Government इस योजना yojna से ऐसे किसानों को लाभ दे रही है. जिनके पास कम जमीन है उन्हें समय-समय पर सिंचाई किए पानी की जरूरत पड़ती है लेकिन समय पर सिंचाई के लिए पानी न मिलने की वजह से उनकी फसल सूख जाती है. ऐसे में वे बोरिंग की लागत अधिक होने की वजह से अपने खेत पर बोरिंग भी नहीं करा पाते. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से राज्य के किसानों को फ्री बोरिंग योजना (Free Boring Scheme) के जरिए लाभ देने की कोशिश की जा रही है. अगर उत्तर प्रदेश का कोई किसान सरकारी सब्सिडी पर अपने खेत में बोरिंग लगवाना चाहता है तो उसे इस योजना के तहत अनुदान का लाभ मिल सकता है लेकिन उसके लिए उन्हें पहले आवेदन करना होगा
फ्री बोरिंग योजना के तहत कितनी मिलती है सब्सिडी
योगी सरकार Yogi Government की फ्री बोरिंग योजना Free boring Yojna के तहत लघु, सीमांत किसानों kisano के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों भी आवेदन कर सकते हैं. इस योजना Yojna के तहत लघु यानी छोटी जोत वाले किसानों kisano को 5,000 रुपये rupye की सब्सिडी मिलती है. जबकि सीमांत किसानों को करीब 7,000 रुपये rupye का अनुदान मिलता है. वहीं राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों kisano को इस योजना Yojna के तहत 10,000 रुपये rupye तक की सब्सिडी मिलती है.हम आपको बता दें कि इस योजना Yojna के तहत सरकार Government सिर्फ बोरिंग कराने के लिए सब्सिडी देती है लेकिन किसानों kisano को पंपसेट लगाने की व्यवस्था खुद करनी होती है.
किसे मिलता है इस योजना का लाभ
फ्री बोरिंग योजना Free boring Yojna राज्य सरकार Government की ओर से चलाई जा रही है, जिसका लाभ यूपी UP के किसान उठा सकते हैं. इस योजना के तहत कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. फ्री बोरिंग योजना Yojna के लिए किसान का यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इस योजना Yojna के तहत सिर्फ लघु व सीमांत श्रेणी के किसान ही आवेदन कर सकते हैं. इनके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति सहित सामान्य वर्ग के किसानों kisano भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना yojna का लाभ पाने के लिए किसान kisan के पास 0.2 हैक्टेयर भूमि होना अनिवार्य है




