नौनिहालों का अनाज बेचने पर प्रधानाध्यापिका निलंबित, पढ़िए पूरी खबर
उन्नाव: परिषदीय विद्यालय vidyalaya में नौनिहालों के लिए आया अनाज बेचने में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। विद्यालय vidyalaya से गेहूं से भरे दो बोरे बाइक पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया social media पर वायरल viral होने पर यह कार्रवाई की गई।हालांकि, आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो video की पुष्टि नहीं करता है।
बीएसए BSA का दावा है कि बीईओ BEO से प्राथमिक जांच कराई। खाद्यान्न्न की कालाबाजारी में प्रधानाध्यापिका की संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की गई। सफीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya मेथीटीकुर से जुड़ा एक वीडियो video शनिवार को सोशल मीडिया social media पर वायरल viral हो गया। विद्यालय vidyalaya की छुट्टी के बाद एक शख्स बाइक पर गेहूं भरे दो बोरे लादकर ले जाते साफ दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो video को संज्ञान में लेते हुए बीएसए BSA अनीता सिंह ने बीईओ BEO सफीपुर अनीता शाह को मामले की प्राथमिक जांच के निर्देश दिए। बीईओ BEO की प्राथमिक जांच में नौनिहालों के लिए आए अनाज के कालाबाजारी में विद्यालय vidyalaya की प्रधानाध्यापिका शशि प्रभा की संलिप्तता मिली। इस रिपोर्ट पर बीएसए BSA ने तत्काल शशि प्रभा को निलंबित किया। निलंबन अवधि तक बीआरसी BRC फतेहपुर चौरासी से अटैच किया गया।
मामले की तह तक जांच के लिए बीईओ BEO सिकंदरपुर सरोसी जगदीश श्रीवास्तव को नामित किया गया है। लॉकडाउन में कबाड़ तक बेच डाला मामले से जुड़े तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पहला 1.50 मिनट, दूसरा 42 सेकेंड और तीसरा 15 सेकेंड का है। विद्यालय vidyalaya के अंदर से गेहूं भरे दो बोरे निकाले के बाद शख्स बाइक पर लादकर उन्हें बांधते साफ दिखाई दे रहा है।
इस दौरान दूसरा शख्स बोलता है कि लॉकडाउन में यहां का कबाड़ तक बेच डाला है। इसपर बाइक पर गेहूं के बोरे लादनेवाला बोला, मास्टराइन बहुते होशियार हैं। दूसरे शख्स ने बोला, चार हजार रुपये का तो गेहूं बिकेगा ही। बताया गया कि करीब दो कुंतल गेहूं की कालाबाजारी पकड़ी गई। हर माह होती अनाज की कालाबाजारी ग्रामीणों ने दबी जुबान में कहा कि नौनिहालों के लिए आए अनाज की हर माह विद्यालय vidyalaya से कालाबाजारी की जाती रही है। रसूखदारों के जुड़े होने के कारण कोई भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। इसकी जानकारी information विभाग Vibhag से जुड़े बहुत से अफसरों को भी है। अब जब वीडियो सामने आया तो खुद-ब-खुद इसकी पोल खुल गई




