बड़ी खबर:12 शिक्षकों पर लटकी निलंबन की तलवार, पढ़िए पूरा मामला

बड़ी खबर:12 शिक्षकों पर लटकी निलंबन की तलवार, पढ़िए पूरा मामला

सीतापुर। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह की बेल्ट से पिटाई करने वाले शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा के मामले में तेजी से जांच चल रही है। बीएसए व शिक्षिका की एआई से फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शिक्षक चिह्नित किए जा रहे हैं। विभागीय जांच में 12 शिक्षक दोषी मिले हैं। इन शिक्षकों पर जल्द निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

आरोपी शिक्षक की बृहस्पतिवार को जेल से रिहाई हुई थी। इसी दिन मिश्रिख विकासखंड के दो शिक्षकों को फोटो शेयर करने के मामले में बीएसए ने निलंबित कर दिया था। अब इस कार्रवाई का दायरा और बढ़ेगा। इस मामले की चल रही विभागीय जांच में 12 शिक्षक मिले हैं। इन शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर खूब फोटो शेयर की है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join