TET की अनिवार्यता के बीच सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शिक्षक संघ और यूपी सरकार, अब आगे क्या होगा, पढ़िए पूरी खबर
उत्तर प्रदेश UP समेत कई राज्यों के सरकारी शिक्षकों Teacher के लिए एक बड़ी राहत की खबर News सामने आई है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट SC ने पहली कक्षा से 8वीं तक के शिक्षकों Teacher के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा Exam यानी कि TET पास करना अनिवार्य कर दिया था.ऐसे में यूपी UP समेत कई राज्यों State में बवाल देखने को मिला.
कब होगी सुनवाई
कोर्ट Court ने कहा कि जिन शिक्षकों Teacher की नौकरी 5 साल year की रह गई है उन्हें अनिवार्य रूप से यह पास करना पड़ेगा तभी उन्हें प्रमोशन promotion मिलेगा. इसके अलावा बाकी अन्य ऐसे लोग जो कई वर्षों से शिक्षक teacher हैं और जो पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के पढ़ाते हैं उन्हें भी TET का टेस्ट text पास करना होगा. ऐसे में शिक्षकों Teacher की इस परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार UP Government सुप्रीम कोर्ट SC पहुंची और शिक्षकों Teacher के साथ मिलकर ये गुहार लगाई कि कोर्ट Court अपने इस आदेश में रियायत बरतें और अपने आदेश पर पुनर्विचार करें. क्योंकि इससे लाखों ऐसे शिक्षकों Teacher पर असर पड़ेगा जिनकी रिटायरमेंट में पांच से 6 साल रह गए हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन याचिकाओं पर सुनवाई कब होती है और सुनवाई किस दिशा में आगे बढ़ती है




