बड़ी खुशखबरी: दिवाली से पहले इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, सीधे खाते में आएंगे 16 से 20 हजार तक की सैलेरी, खुद CM ने किया ऐलान
सफाई कर्मचारियों karmchariyon के लिए एक अच्छी खबर News निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार Government ने प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों को दिवाली Diwali का बड़ा तोहफा gift दे दिया है। दरअसल, आज उत्तर प्रदेश UP के सीएम योगी वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षक शिक्षामित्र प्रशिक्षण पूर्ण करें : द्वितीय चरण कर्मचारीयोगी पोर्टल पर यह 5 प्रशिक्षण आये थे, जो पूर्ण करने हैं
सीएम योगी CM Yogi ने बताया कि ₹16,000 से ₹20,000 प्रति माह सीधे सफाईकर्मियों के बैंक अकाउंट Bank account में पहुंचेगा। साथ ही, सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड aayushmaan Card भी बनेगा, जिससे वे 5 लाख lakh तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यह घोषणा सफाईकर्मियों के शोषण को रोकने और उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए की गई। सीएम योगी cm Yogi के इस घोषणा के बाद सफाई कर्मचारियों karmchariyon को बड़ी सौगात मिल गई है।
शोषण रुकेगा, सीधा लाभ मिलेगा
सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath ने मंच से साफ शब्दों में कहा कि अब कोई भी सफाईकर्मी का शोषण नहीं कर पाएगा। 16 से 20 हजार की राशि सीधे प्रत्येक सफाईकर्मी के बैंक अकाउंट bank account में पहुंचेगी।




