कार्रवाई : BSA ने किया स्कूलों का अचानक निरीक्षण, 14 शिक्षक व शिक्षामित्र निलंबित
अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जिले के स्कूलों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 14 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया।
डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 सितंबर की सुबह 8:05 बजे ब्लॉक खैर के कंपोजिट विद्यालय ऐंचना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार शर्मा, सहायक अध्यापक प्रमोद प्रताप सिंह, वीनिस इकबाल और शिक्षामित्र नीता सारस्वत व हमीद अहमद अनुपस्थित मिले।

इसके बाद, सुबह 8:16 बजे प्राथमिक विद्यालय उटवारा का निरीक्षण किया गया। विद्यालय बंद पाया गया। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक खेमेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक प्रेमचंद और तृप्ति, शिक्षामित्र सीमा चौधरी व रीना अनुपस्थित पाई गईं।
सफर जारी रखते हुए, सुबह 8:25 बजे प्राथमिक विद्यालय केसी नगला का निरीक्षण किया गया। यहां प्रधानाध्यापक कृष्ण गोपाल और सहायक अध्यापिका प्रीती अग्रवाल अनुपस्थित मिलीं। इसके बाद सुबह 8:35 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय सहरोई का निरीक्षण किया गया, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेश कुमार और सहायक अध्यापक अमर गिरि अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षामित्रों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।




