जंगल में शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, तीन अध्यापक और एक शिक्षामित्र पर हत्या का केस

जंगल में शिक्षक का शव मिलने से सनसनी, तीन अध्यापक और एक शिक्षामित्र पर हत्या का केस

बिलारी (मुरादाबाद): सोनकपुर थाना क्षेत्र के रम्पुरा धतरारा गांव के जंगल में शिक्षक प्रवीन सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन शिक्षक, एक शिक्षामित्र सहित कुल पाँच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 Holiday News: अक्टूबर महीने में इतने दिन बन्द रहेंगे स्कूल, तुरंत चेक करें छुट्टियों की लिस्ट किस-किस डेट को छुट्टियां रहेंगी

करीब ढाई महीने पहले प्रवीन सिंह का गोली लगा शव उनके पैतृक गांव रम्पुरा धतरारा के जंगल में मिला था। घटना के बाद से ही मामला चर्चा में था।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

शिक्षक की पत्नी राजकुमारी ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनके पति से करीब 10 लाख रुपये उधार लिए थे। जब पैसे वापस करने की बात आई तो वे टाल-मटोल करने लगे।

प्रवीन सिंह संभल जिले के चंदौसी अशोक नगर के रहने वाले थे और बिलारी ब्लॉक के नूरूददीनपुर गंज प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी शिक्षक पद पर तैनात थे।

मृतक पर बनाया जाता था दबाव

राजकुमारी ने बताया कि प्रवीन कंप्यूटर पर ऑनलाइन कार्य खुद नहीं कर पाते थे, इसलिए वे अपने साथी शिक्षकों से मदद लेते थे। इसी दौरान सहकर्मी शिक्षक और शिक्षामित्र उन पर दबाव बनाते और मानसिक रूप से परेशान करते थे।

हत्या से पहले की घटनाएँ

पत्नी का आरोप है कि 5 जुलाई की दोपहर सहायक अध्यापक महबूब अली ने फोन करके प्रवीन को रम्पुरा धतरारा गांव बुलाया। अगले दिन सुबह वहां के जंगल में चकरोड पर प्रवीन का गोली लगा शव बरामद हुआ। उनकी दाईं आँख के पास गोली लगी थी और जेब से एक कारतूस भी मिला।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में गांव निवासी नन्हें, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक महबूब अली, मटरूलाल, सूर्य प्रताप और शिक्षामित्र रन सिंह के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join