UP News:आकस्मिक अवकाश पर भी शिक्षकों का वेतन कट रहा, बढ़ा आक्रोश
आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली से शिक्षक परेशान हैं। मामला यह है कि शिक्षकों को आकस्मिक अवकाश (Casual Leave) का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यदि कोई शिक्षक किसी कारणवश अनुपस्थित हो जाता है तो उसका वेतन काट लिया जाता है, जबकि नियम के अनुसार यह अनुपस्थिति आकस्मिक अवकाश में गिनी जानी चाहिए। शिक्षकों का कहना है कि कई बार इमरजेंसी की वजह से छुट्टी लेनी पड़ती है, लेकिन बावजूद इसके वेतन कटौती कर दी जाती है। इससे उनमें रोष बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 Holiday News: अक्टूबर महीने में इतने दिन बन्द रहेंगे स्कूल, तुरंत चेक करें छुट्टियों की लिस्ट किस-किस डेट को छुट्टियां रहेंगी
राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह ने बताया कि जिले में हर महीने सैकड़ों शिक्षकों की अनुपस्थिति दर्ज हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अचानक स्कूलों का निरीक्षण करते हैं। इस दौरान अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उसके वेतन से कटौती कर दी जाती है।
ये भी पढ़ें 👉 महिला शिक्षिकाओं की होलिडे लिस्ट, जानिए अक्टूबर महीने में उन्हें कितने अवकाश मिलेंगे
उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। शिक्षक नेताओं का कहना है कि शिक्षा निदेशक कंचन वर्मा के 19 जून को जारी आदेश में साफ लिखा है कि अगर शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं और उनके पास आकस्मिक अवकाश बाकी है तो उनकी अनुपस्थिति को उसी में समायोजित किया जाए। इसके बावजूद वेतन काटा जा रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति नहीं बदली तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।




