छात्राओं को मुर्गा बनाने वाला शिक्षक संस्पेंड, पढ़िए सूचना
हाथरस : सासनी ब्लाक के संविलियन विद्यालय vidyalaya समामई में नवदुर्गा व्रत और पूजा करने से रोकने के मामले में बीएसए BSA ने शिक्षक teacher को संस्पेड कर दिया। शिक्षक ने चार छात्राओं को स्कूल school के अंदर मुर्गा बनाकर पीटा था। समामई संविलियन विद्यालय में छात्राओं को मुर्गा बनाने को लेकर बजरंग दल के विभाग संयोजक हर्षित गौड़ ने अपनी टीम के साथ स्कूल school पहुंचकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO और पुलिस भी पहुंच गई।
मामले की जांच पड़ताल की। खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO ने अपनी जांच रिपोर्ट report बीएसए BSA को सौंप दी। उन्होंने 30 सितम्बर को स्कूल School का निरीक्षण किया। उस दिन संबंधित शिक्षक अवकाश पर मिले। खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 3 से 4 छात्राओं द्वारा मुर्गा बनाये जाने की पुष्टि हुई है। जांच में सामने आया कि सहायक अध्यापक AT पुष्पेन्द्र सिंह प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये है। जोकि सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली-1956 का उल्लंघन है।
उनके द्वारा पदीय दायित्वों का निवर्हन सही से न करने, विभाग की छवि को धूमिल करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने, विद्यालय vidyalaya में अध्ययनरत छात्राओं को मुर्गा बनाने, नवदुर्गा पूजा व व्रत का विरोध करने, छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने एवं बच्चों को डण्डे से पीटने, विद्यालय vidyalaya के शैक्षिक वातावरण को दूषित कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इस जांच में लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO मुरसान और हाथरस को जांच अधिकारी नामित किया है। निलम्बन अवधि में पुष्पेन्द्र सिंह संविलियन विद्यालय समामई विकास खण्ड-सासनी को कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO विकास खण्ड-हाथरस पर सम्बद्ध कर दिया गया है। बीएसए BSA स्वाति भारती का कहना है कि जांच के बाद शिक्षक teacher को संस्पेड कर दिया गया है।




