कार्रवाई न होने पर भड़के शिक्षामित्र, कोतवाली पर प्रदर्शन किया, पढ़िए पूरा मामला

कार्रवाई न होने पर भड़के शिक्षामित्र, कोतवाली पर प्रदर्शन किया, पढ़िए पूरा मामला

हसनपुर: प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ teacher Sangh के जिलाध्यक्ष सुधीर पोसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षामित्रों shikshamitro के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह से मुलाकात की। बताया कि प्राथमिक विद्यालय vidalaya मिलक घेर में शिक्षामित्र shikshamitra के पद पर कार्यरत हथियाखेड़ा निवासी पूरन सिंह के पुत्रों का करीब डेढ़ माह mahine पूर्व गांव निवासी दयाशंकर से आपसी विवाद हो गया था।

दोनों पक्षों द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस Police ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट Report दर्ज कर ली जबकि, पूरन की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि गांव के एक जिम्मेदार व्यक्ति ने इस मामले में समझौता कराने के नाम पर डेढ़ लाख Lakh रुपये rupye ले लिए लेकिन अभी तक न ही समझौता कराया और न रुपये rupye वापस किए।

प्रभारी निरीक्षक ने पूरन सिंह की रिपोर्ट Report दर्ज करने से स्पष्ट मना कर दिया जिस पर आक्रोशित शिक्षामित्रों shikshamitro ने कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान रामवीर सिंह, शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप चौहान, जगत सिंह, थान सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, ओमपाल सिंह, फुरकान आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join