UP News : 2 घंटे तक स्कूल में बंद रहा 5 वर्षीय बच्चा, प्रधानाध्यापक निलंबित

UP News : 2 घंटे तक स्कूल में बंद रहा 5 वर्षीय बच्चा, प्रधानाध्यापक निलंबित

गाजीपुर: रेवतीपुर क्षेत्र के टौंगा प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में सोमवार को 5 वर्षीय छात्र करीब 2 घंटे तक क्लास रूम class room में ही बंद रहा। उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस Police को दी।पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय vidyalaya का ताला खुलवाकर छात्र को बाहर निकलवाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए BSA उपासना रानी वर्मा ने प्रधानाध्यापक विमलेश यादव को निलंबित कर दिया है।

 सहायक अध्यापक AT राधेश्याम पांडेय, संदीप यादव, संतोष सिंह यादव और गौरव राय समेत शिक्षामित्र हंसलाल प्रसाद, रेनू द्विवेदी व संजय उपाध्याय का वेतन/मानदेय रोकते हुए कारण बताओ नोटिस notice जारी किया है। पिता दिलीप कुमार ने बताया कि उनका बेटा रिशु (5) कक्षा एक का छात्र है। बेटा सोमवार को रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya टौंगा में पढ़ने गया था। स्कूल school की छुट्टी Holiday होने के बाद काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा तो चिंता सताने लगी। दोपहर में करीब 3:30 बजे ग्रामीणों ने विद्यालय vidyalaya में एक बच्चे के बंद होने की सूचना information दी। 

मौके पर जाकर देखा तो मेरा पुत्र रिशु ही कमरे में बंद था। ग्रामीणों की मदद से डायल 112 पुलिस Police को फोन कर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों को मामला संज्ञान में देते हुए शाम करीब 4 बजे बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया। पीड़ित छात्र पिता दिलीप कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय के शिक्षक teacher महीने का अंत होने से समय से पहले करीब एक बजे ही विद्यालय vidyalaya बंद कर घर चले गए थे।

 शिक्षकों Teacher की लापरवाही के कारण मेरा बच्चा करीब 2 घंटे तक विद्यालय vidyalaya के क्लास रूम में ही बंद होकर भीषण गर्मी Garmi और प्यास के कारण बिलख रहा था। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय vidyalaya के शिक्षक आए दिन विलंब से आते हैं। जबकि स्कूल school संचालित होने का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी BEO रेवतीपुर अशोक कुमार गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसमें शिक्षकों Teacher की लापरवाही प्रदर्शित हो रही है। लापरवाह शिक्षकों Teacher के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join