249 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को बीएसए ने जारी किया ऑनलाइन नोटिस

249 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों को बीएसए ने जारी किया ऑनलाइन नोटिस

बरेली। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारियों BEO के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने वाले, विभागीय विकास कार्य से संतुष्ट न होने समेत अन्य मामलों में 249 शिक्षकों Teacher को ऑनलाइन नोटिस जारी की गई है।मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel के माध्यम से ऑनलाइन जारी नोटिस notice का स्पष्टीकरण शिक्षकों Teacher से ऑनलाइन मांगा गया है। बीएसए BSA संजय सिंह ने शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों karmchariyon को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मानव संपदा पोर्टल manav sampda portel के माध्यम से ऑनलाइन नोटिस notice जारी की गई थी।

नोटिस notice का स्पष्टीकरण भी ऑनलाइन देना था, जिसे तमाम लोगों ने नहीं दिया। इस पर दोबारा ऑनलाइन online नोटिस notice जारी कर मानव संपदा पोर्टल Manav sampda portel के माध्यम से नोटिस notice का जवाब दो दिन में देने के निर्देश दिए गए है। दो दिन में जवाब न देने वालों को यह माना जाएगा कि वह अपने बचाव में कुछ नहीं कहना चाहते हैं और आरोपों को स्वीकार कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी भी संबंधित की स्वयं होगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join