निजी स्कूल में बनवाए आई लव मोहम्मद के पोस्टर संचालक-शिक्षिका गिरफ्तार

निजी स्कूल में बनवाए आई लव मोहम्मद के पोस्टर संचालक-शिक्षिका गिरफ्तार

महमूदाबाद (सीतापुर)। सदरपुर के निजी विद्यालय में आई लव मोहम्मद के पोस्टर बनाने के मामले में पुलिस ने संचालक नईमुद्दीन व शिक्षिका साहिबा को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार रात बजरंगदल ने जब थाने का घेराव किया तो बैकफुट पर आई पुलिस ने यह कार्रवाई की। रात में ही केस दर्ज होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी थाने पर आना पड़ा।

ये भी पढ़ें 👉 अक्टूबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे सरकारी स्कूल देखें अवकाश लिस्ट

सदरपुर के बनवीरपुर गांव में एक विद्यालय को नईमुद्दीन संचालित करता है, उसकी पत्नी गांव की प्रधान भी है। विद्यालय का प्रबंधक उसका भाई शौकत है। शनिवार को विद्यालय में प्रतियोगिता हुई। इसमें हर समुदाय के बच्चों से आई लव मोहम्मद के पोस्टर बनवाए गए। इन पोस्टरों को शिक्षकों ने जांचा और टिप्पणी भी की।

विद्यालय के छात्रों ने छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर मामले की जानकारी परिजनों को दी थी। रात में बजरंगदल के जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और घेराव किया। उन्होंने अभिभावक अखिलेश, सुशील, ज्ञानेंद्र, प्रमोद आदि से स्कूल के संचालक नईमुद्दीन उर्फ हिन्नू व समीउद्दीन उर्फ शौकत अंसारी के खिलाफ तहरीर दी थी। दोनों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच पुलिस ने शुरू की। देर रात एएसपी दक्षिणी ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join