स्कूलों के मिड-डे मील में अब हर बच्चे पर पहले से अधिक खर्च होगी धनराशि, पढ़िए सूचना
बेसिक माध्यमिक विद्यालयों vidyalaya और मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा-आठ तक के बच्चों के लिए पोषण की ‘कन्वर्जन कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है। प्राथमिक यानी कक्षा-5 तक के लिए प्रति बच्चा 59 पैसे और उच्च प्राथमिक यानी कक्षा 6 से आठ तक के लिए 88 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।प्राइमरी के छात्रों के लिए यह कन्वर्जन कॉस्ट 6.19 रुपये से बढ़कर 6.78 रुपये और उच्च प्राथमिक के लिए 9.29 रुपये से बढ़ाकर प्रति छात्र 10.17 रुपये हो गई है। जिले District के 2484 परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में 1690 प्राथमिक, 435 उच्च व 368 कंपोजिट विद्यालय vidyalaya हैं। मिड-डे- मील में इस बढ़ोतरी को बीते 1 मई से लागू किया गया है।
बीएसए BSA संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों BEO को बढ़ी हुई दरों पर भुगतान के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि विद्यालयों vidyalaya में कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ने को लेकर ज्यादा उत्साह नजर नहीं आ रहा। प्रधानाध्यापकों headmaster ने बताया कि स्कूलों School में बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए राशन तो स्थानीय कोटेदार उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा मसाला, तेल, गैस सिलेंडर, सब्जियों और दूध का खर्च इसी कन्वर्जन कॉस्ट से देना होता है।
अगर एक प्राइमरी स्कूल school में 100 बच्चे पढ़ रहे हैं तो इनका हर दिन का भोजन नई दरों के हिसाब से 678 रुपये rupye में तैयार करना है। इस राशि में गैस सिलेंडर cylinder से लेकर अन्य खर्चे निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। सप्ताह में एक दिन फल और दूध मध्याह्न भोजन के साथ बच्चों को हर सप्ताह एक-एक दिन फल और दूध भी दिए जाते हैं। फल के लिए प्रति बच्चा चार रुपये का भुगतान अलग से किया जाता है। जबकि दूध का भुगतान कन्वर्जन कॉस्ट से होता है। फल सोमवार और दूध बुधवार Wednesday को दिए जाते हैं। इस दिन छुट्टी holiday होने पर इनका वितरण अगले दिन किया जाता है।




