UP News : एक दिन के लिए नंदिनी बनीं कार्यवाहक प्रधानाध्यापक, पढ़ाया अनुशासन का पाठ
सादात के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर में मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को एक दिन के लिए कार्यवाहक प्रधानाध्यापक का कक्षा सात की छात्रा नंदिनी ने कार्यभार संभाला। नंदिनी ने विद्यालय के सभी कक्षाओं के बच्चों को अनुशासित रखा। नंदिनी ने बच्चों को नियमित रूप से समय पर विद्यालय पहुंचने के लिए प्रेरित किया। स्वयं स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने को कहा।
मध्याह्न भोजन अवकाश से पहले उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता को स्वयं चखा, परखा एवं जांच कर दूसरे बच्चों को भोजन करने की अनुमति दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनकर छात्रा नंदिनी ने विद्यालय के कार्यों का बहुत अच्छे तरीके से क्रियान्वयन करने की कोशिश की। इस अवसर पर सतिराम राम, जैनब रहमान, पूजा मिश्रा, अनीता यादव, रुखसाना, ऋचा मद्धेशिया, गीता देवी उपस्थित रही।




