दूसरों की आईडी से सिम लेने के मामले पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा, ऐसे जानें आपकी ID पर कितने नंबर चल रहे हैं

दूसरों की आईडी से सिम लेने के मामले पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा, ऐसे जानें आपकी ID पर कितने नंबर चल रहे हैं

पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जहां लोगों की पहचान पत्र का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड निकाले गए। यहां से मोबाइल नंबर से जुड़ी 32 लाख से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से लगभग 16 लाख लोगों की आईडी का दुरुपयोग कर सिम जारी किए गए। इसके बाद पश्चिमी यूपी दूसरे नंबर पर है।

 

कैसे होता है आईडी का गलत इस्तेमाल?

 

दूरसंचार विभाग के अधिकारी बताते हैं कि पहले मोबाइल सिम सिर्फ आधार या किसी पहचान पत्र से ही जारी कर दिए जाते थे। इसी वजह से कई लोगों ने दूसरों की आईडी का इस्तेमाल कर नंबर ले लिए।

ऐसे फर्जी नंबर ज्यादातर साइबर ठगी और आपराधिक कामों में इस्तेमाल किए जाते हैं। अब टेलीकॉम कंपनियां खुद भी इनकी जांच कर रही हैं और विभाग ने भी लोगों को सुविधा दी है कि वे खुद पता लगा सकें कि उनके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं।

ऐसे करें पता – आपकी आईडी पर कितने नंबर एक्टिव हैं

1. सीधा इस लिंक पर क्लिक करें –

👇👇 https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/

2. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें

👇👇

https://www.sancharsaathi.gov.in

वेबसाइट पर जाएं या गूगल प्ले स्टोर से संचार साथी ऐप डाउनलोड करें।

2. अब Citizens Centric Services सेक्शन में जाएं।

3. यहां Know Mobile Connections in Your Name पर क्लिक करें।

4. फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा भरें।

5. अब अपना नाम और सरनेम दर्ज करें।

6. इसके बाद आपके नाम पर चल रहे सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।

कब से मिल रही यह सुविधा?

यह सुविधा 16 मई 2023 से पोर्टल पर और

17 जनवरी 2025 से मोबाइल ऐप पर शुरू की गई है।

इसके जरिए हर व्यक्ति आसानी से जान सकता है कि उसके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं और गलत नंबरों को तुरंत बंद करवा सकता है।

अलग-अलग जगहों से आई शिकायतें

क्षेत्र कुल शिकायतें समाधान हो चुकीं जांच जारी मेरा नंबर नहीं नंबर की जरूरत नहीं
बिहार 16,54,334 13,04,976 3,49,358 7,61,222 2,93,381
दिल्ली 15,91,422 13,79,897 2,11,525 7,25,565 2,91,171
पूर्वी उत्तर प्रदेश 32,06,672 27,14,948 4,91,724 16,14,345 5,21,909
पश्चिमी यूपी 18,09,567 14,65,144 3,44,423 9,11,735 2,72,329

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join