सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 5 दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया।
अवगत कराना है कि अखिल भारतीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अधिवेशन दिनांक 05.10.2025, 06.10.2025 एवं 07.10.2025 को केशव विद्यापीठ आमडोली, जयपुर, राजस्थान में आयोजित हो रहा है जिसमें समस्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों को प्रतिभाग करना है जिसके लिए अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों को अधिवेशन की तिथियों में आने-जाने के दिवसों को जोड़ते हुये दिनांक 04.10.2025 से दिनांक 08.10.2025 तक का विशेष अवकाश प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
उपर्युक्त अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों को दिनांक 04.10.2025 से 08.10. 2025 तक नियमानुसार विशेष अवकाश स्वीकृत किये जाने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें। यह विशेष अवकाश उन्हीं शिक्षकों को देय होगा जिनके द्वारा उक्त अधिवेशन में प्रतिभाग किये जाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।
भवदीय





