बड़ी खबर: एक अनुदेशक व दो शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति की नोटिस, पढ़िए पूरा मामला
बाराबंकी: मतदाता पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ BLO एल को लॉगिन नहीं करने और एक माह बाद भी ड्यूटी नहीं ग्रहण किये जाने पर बीएसए BSA ने मसौली ब्लॉक के एक अनुदेशक व हरख ब्लॉक के दो शिक्षा मित्रों shikshamitro को सेवा समाप्ति की नोटिस notice जारी की है।ड्यूटी नहीं लेने व बीएलओ BLO एप लॉगिन login नहीं किये जाने पर तीनों कर्मचारियों से तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीएसए BSA की इस कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिए मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्य के लिए कर्मचारियों karmchariyon की बीएलओ BLO (बूथ लेबल ऑफिसर) की ड्यूटी duty लगाई गई है।
सभी बीएलओ BLO को घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की गणना करने व सर्वेक्षण कर हाथ से लिखी रिपोर्ट Report तैयार किये जाने के आदेश हैं। इसके बाद भी कई कर्मचारी karmchari इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसमें विकास खंड मसौली के कम्पोजिट विद्यालय सैदाबाद के अनुदेशक सुशील वर्मा की ड्यूटी बीएलओ BLO कार्य के लिए पोलिंग सेंटर 17 आंगनबाड़ी केंद्र चंदवारा पर ग्राम पंचायत चंदवारा में लगाई गई है। इसी तरह विकास खंड हरख के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya सहेलिया में कार्यरत शिक्षामित्र shikshamitra राम सिंह की ड्यूटी बीएलओ BLO के लिए लगाई गई थी। इन्हे पोलिंग सेंटर 73 पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहेलिया के लिए नामित किया गया।
इसी विकास खंड के हरख के प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद के शिक्षामित्र सत्यनाम की ड्यूटी Duty बीएलओ BLO में पोलिंग सेंटर 24 प्राथमिक विद्यालय जैनाबाद शरीफाबाद पर लगाई गई है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के करीब एक माह हो चुके हैं। तीनों कर्मचारियों ने अभी तक बीएलओ BLO एप को लॉगिन login किया है न हीं अभी तक ड्यूटी प्राप्त की है।
खंड शिक्षा अधिकारियों BEO की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए BSA संतोष कुमार देव पांडेय ने इसे गंभीरता से लिया। श्री पांडेय ने तीनों कर्मचारियों karmchariyon को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की है। साथ ही इनसे तीन दिनों day’s में बीएलओ BLO की ड्यूटी Duty नहीं लेने व बीएलओ BLO एप लॉगिन नहीं करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए BSA की इस कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा है।




