UP Scholarship News : हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये, फिर भी छात्र नहीं कर रहे आवेदन! शिक्षा विभाग चिंतित
UP Scholarship News : लखनऊ। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा Exam 2026-27 की परीक्षा Exam के लिए आवेदनों की धीमी रफ्तार ने शिक्षा विभाग vibhag की चिंता बढ़ा दी है। योजना के तहत प्रदेश को निर्धारित कोटे से 15 प्रतिशत अधिक आवेदन कराने का लक्ष्य है।विभाग vibhag ने अब सभी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) DIOS और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) BSA को योजना Yojna का प्रचार-प्रसार करने और छात्र-छात्राओं से आवेदन कराने को कहा है।
योजना yojna के तहत 27 अगस्त August से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 24 सितंबर September तक चलनी है। इसके संबंध में वेबसाइट www.entdata.co.in पर विस्तृत जानकारी information ली जा सकती है।
आवेदन के लिए कक्षा आठ में अध्ययनरत वे विद्यार्थी अर्ह हैं, जिन्होंने सत्र 2024-25 में कक्षा 7 की परीक्षा Exam न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण की हो और इनके अभिभावकों की वार्षिक आय 3.50 लाख lakh रुपये rupye से अधिक न हो।इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों students के लिए कक्षा सात के प्रतिशत में पांच प्रतिशत की छूट है। इसकी परीक्षा 9 नवंबर को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा Exam में राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण लागू होगा और मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 1 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से 12 हजार सालाना दिया जाएगा।
योजना Yojna को लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा. महेंद्र देव Mahendra Dev द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि सभी डीआइओएस Dios और बीएसए BSA अपने जिले के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्थानीय निकाय (परिषदीय) के तहत संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, खंड शिक्षाधिकारियों और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) ARP की बैठक कर प्रचार-प्रसार कराने और अपने विद्यालय vidyalaya के अर्ह छात्र-छात्राओं से आवेदन कराने के लिए निर्देशित करें।




