व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील टिप्पणी पर शिक्षक सस्पेंड, महराजगंज में मचा बवाल, पढ़िए सूचना

व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील टिप्पणी पर शिक्षक सस्पेंड, महराजगंज में मचा बवाल, पढ़िए सूचना

Maharajganj: जिले में शिक्षा विभाग shikha vibhag का एक शिक्षक नेता सोशल मीडिया social media पर विवादित पोस्ट के चलते बुरी तरह फंस गया है। परिषदीय विद्यालय परतावल में तैनात शिक्षक ने विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप WhatsApp group”अकादमिक इन्फो परतावल” पर ब्राह्मण समाज, खासकर महिलाओं के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट Post कर दी।संवाददाता के अनुसार जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, जिलेभर में महिला शिक्षिकाओं और ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। 

महिला शिक्षिकाओं Mahila Teacher ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए आरोपी शिक्षक Teacher के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विरोध बढ़ने पर आरोपी शिक्षक ने सफाई दी कि उसका मोबाइल हैक mobile hack हुआ था, लेकिन महिला शिक्षिकाओं ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ था तो साइबर पुलिस Police में शिकायत की कॉपी क्यों नहीं दी गई। लखिमा गांव के लोग भी इस कृत्य से आक्रोशित हैं।

 उनका कहना है कि शिक्षक Teacher समाज का निर्माता होता है, लेकिन जब वही इस तरह की सोच रखेगा तो यह बच्चों और समाज दोनों के लिए खतरनाक है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) BSA रिद्धि पांडेय ने इसे सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए जांच परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को सौंपी है। बीएसए BSA ने साफ कहा है कि जांच रिपोर्ट report के आधार पर कठोर कार्रवाई होगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join