शिक्षामित्रों की समस्याओं पर जताई नाराजगी, BSA को देंगे ज्ञापन
सिद्धार्थनगर: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को बांसी तहसील मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षामित्रों shikshamitro की समस्याओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई गई।साथ ही बीएलओ BLO ड्यूटी Duty को लेकर असंतोष जताया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro की ड्यूटी Duty अक्सर चार से पांच किमी दूर लगाई जाती है, जिससे उन्हें आने-जाने में कठिनाई होती है।
संगठन ने प्रशासन से मांग की कि बीएलओ BLO ड्यूटी विद्यालय vidyalaya के पास क्षेत्र में ही लगाई जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित न हो और शिक्षामित्रों shikshamitro को अतिरिक्त बोझ भी न उठाना पड़े। इसके साथ ही बीआरसी BRC स्तर से मानदेय बिल समय पर प्रस्तुत न किए जाने की समस्या पर भी गंभीर नाराजगी जताई गई।
जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने कहा कि मानदेय समय से न मिलने पर शिक्षामित्रों shikshamitro को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। संगठन ने मांग की कि बिल प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया जाए। जिला मंत्री श्याम बिहारी चौधरी ने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro की समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब संगठन मजबूत होगा। सभी को एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी। सोमवार Monday को बीएसए BSA के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक meeting में दीप नारायण पाल, सदानंद दुबे, रामसुख चौधरी, हरिश्चंद्र चौरसिया, अशोक कुमार अवस्थी, अशोक कुमार, अजीमुद्दीन खान, सुशील कुमार मिश्र, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, मोतीलाल यादव, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।




