Shikshamitra of UP: शिक्षामित्र से नियमित शिक्षक बने कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन? 38 जिलों में नहीं पहुंचे आदेश

By Jaswant Singh

Published on:

Shikshamitra of UP: शिक्षामित्र से नियमित शिक्षक बने कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन? 38 जिलों में नहीं पहुंचे आदेश

Shikshamitra of UP: यूपी में 28 मार्च 2005 के पहले जिन शिक्षामित्रों की नियुक्ति नियमों के अनुसार हो गई थी उनको पुरानी पेंशन देने की मांग की जा रही है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 28 मार्च 2005 से पूर्व जिन शिक्षामित्रों की नियुक्ति हुई थी, जो शासन के विभिन्न शासनादेश का अनुपालन करते हुए समय समय पर हुई विभिन्न शिक्षक भर्तियों से शिक्षक बन गए है। इन सभी की पूर्व सेवा (शिक्षामित्र) को जोड़ते हुए शासन उन्हें भी पुरानी पेंशन देने का आदेश जारी करें।

यह मांग रविवार को उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की लखनऊ में हुई प्रांतीय कोर कमेटी की बैठक में उठाई गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की प्रदेश के 37 से अधिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियो द्वारा आवेदन के लिए आदेश तो जारी किए है, परन्तु शासन से स्पस्ट आदेश नहीं होने से शेष लगभग 38 बीएसए आदेश नहीं कर रहें है।

ऐसे में शिक्षामित्र से शिक्षक बने अध्यापक परेशान है, जल्द से जल्द सभी जिलों में स्पष्ट आदेश जारी कराते हुए जो शिक्षामित्र 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापन पर नियुक्त थे, और अब वे शिक्षक बन गए हैं। उन सभी को पुरानी पेंशन दिया जाए। उन्होंने मांग कहा की प्रदेश के 1.48 लाख शिक्षामित्रों को पुनः नई नियमावली बनाकर शिक्षक का स्थाई दर्जा दिया जाए।

उन्होंने कहा की कई साल से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। जबकि लाखों शिक्षक नियमावली के अनुसार 5 साल से अधिक की सेवा कर चुके है। पदोन्नति न होने से अब उनके आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने कहा की समर कैम्प का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा की पंचायत के मतदाता सर्वेक्षण कार्य में गंभीर रूप से बीमार महिला या पुरुष शिक्षक, शिक्षामित्र की ड्यूटी न लगाई जाए।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एकसाद अली,धर्मेंद्र यादव, रश्मिकान्त द्विवेदी, सचिव फारुख अहमद, श्याम शंकर यादव, रामधन यादव, धर्मपाल सिंह, अजित सिंह, विद्या निवास, पवन विद्या वर्मा, सुदोस्तकर, प्रवक्ता विनय सिंह, अरविन्द यादव आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```