Samvida Karamchari News: इस राज्य में’नहीं होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, सेवाएं कर दी जाएगी समाप्त’.. कल शाम 5 बजे तक की थी मोहलत
पटना: बिहार Bihar में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव vidhansabha election से पहले कई तरह के घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। बात करें सरकार government के ताजा आदेश की तो विशेष भूमि सर्वे के लिए नियोजित आंदोलनरत संविदा कर्मचारियों को सरकार Government ने अल्टीमेटम altimete देते हुए कल की तारिख यानी 30 अगस्त August तक प्रदर्शन ख़त्म कर काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम थमा दिया है।जारी किये गए नोटिस notice में इस बात का उल्लेख है कि, 30 अगस्त August शाम 5 बजे तक काम पर नहीं लौटने वाले कर्मियों karmchari को नौकरी job से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
16 अगस्त से जारी है आंदोलन
स्वतंत्रता दिवस independence day से ठीक बाद 16 अगस्त August से शुरू हुई इस हड़ताल के बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग vibhag ने स्पष्ट चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आंदोलनरत कर्मचारी karmchari फ़ौरन अपने काम पर वापस लौटे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी बताया है कि, कार्रवाई के बाद निकाले गए कर्मचारियों karmchariyon के विषय subject में कोई सुनवाई नहीं होगी।
अब तक 383 कर्मियों की सेवाएं समाप्त
Samvida Karamchari News: बता दें कि इस पूरे आंदोलन को लेकर सरकार government पहले ही सख़्त मूड में आ चुकी है। विशेष सर्वेक्षण के काम में नियोजित क़रीब 383 कर्मचारियों karmchariyon की सेवाएँ आंदोलन की वजह से पहले ही समाप्त कर दी गई है। सरकार government का कहना है कि इस विषय पर कोई सहानुभूति यह विचार नहीं किया जाएगा।दरअसल ये सभी कर्मचारी karmchari अपने नियमितीकरण और संविदा सेवाकाल को 60 साल years तक करने की माँग को लेकर 16 अगस्त August से आंदोलन में है। हालाँकि सरकार government की तरफ़ से इन माँगो को ख़ारिज किया जा चुका है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार government की सख़्ती से प्रदेश भर के आंदोलन संविदा कर्मचारी samvida karmchariyon क्या अपने काम पर वापस लौटते हैं या फिर सरकार government की कार्रवाई का सामना करते हैं।




