PRIMARY KA MASTER : अपार आईडी के लिए प्रवेश पंजीका में नहीं होगा कोई भी परिवर्तन: BSA

PRIMARY KA MASTER : अपार आईडी के लिए प्रवेश पंजीका में नहीं होगा कोई भी परिवर्तन: BSA

सीतापुर : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की अपार आइडी जनरेट करने के दौरान जन्मतिथि आधार के अनुसार परिवर्तित की जाए। प्रवेश पंजिका में परिवर्तन नहीं होगा।

अपार आइडी जनरेट करने के लिए यदि छात्र-छात्रा की आधार पर अंकित जन्मतिथि व प्रवेश पंजिका में अंकित जन्मतिथि में भिन्नता है। इस कारण अपार आइडी जनरेट नहीं हो पा रही है तो ऐसे बच्चों की जन्मतिथि आधार के अनुसार परिवर्तित करते हुए अपार आइडी जनरेट की जाए।

लेकिन, प्रवेश पंजिका पर कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। प्रवेश पंजिका का विवरण यथावत रहेगा। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अति शीघ्र अपार आइडी बनाने का लंबित कार्य पूरा कराएं। किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join