तीन साल से बिना सूचना के महिला शिक्षामित्र अनुपस्थित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

तीन साल से बिना सूचना के महिला शिक्षामित्र अनुपस्थित, पढ़िए सूचना

बस्ती: प्राथमिक विद्यालय vidyalaya गौर में तैनात महिला शिक्षामित्र बिना किसी सूचना के 3 साल से अनुपस्थित चल रही हैं। उपस्थिति पंजिका पर प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster उन्हें लगातार अनुपस्थित दिखाते आ रहे हैं।प्राथमिक विद्यालय vidyalaya गौर में तैनात महिला शिक्षामित्र अंजू वर्मा 1 जनवरी 2022 से 24 अगस्त August 2023 तक लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहीं।

बीच में 25 अगस्त August 2023 से 30 अगस्त 2023 तक पांच दिन ड्यूटी duty करने के बाद 31 अगस्त 2023 से अनुपस्थित चल रही हैं। उन्होंने अब तक विद्यालय vidyalaya या विभाग को कोई सूचना नहीं दी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster धर्मराज ने बताया कि लगभग 3 वर्षों से महिला शिक्षामित्र अंजू वर्मा विद्यालय नहीं आ रही हैं। उनकी अनुपस्थिति की सूचना विभाग vibhag को कई बार दी गई है। पूर्व में तैनात रहे बीईओ BEO की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था।

बीएसए BSA अनूप कुमार ने बताया कि अनुपस्थिति के दौरान यदि शिक्षामित्र shikshamitra का वेतन निकला होगा तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिना किसी सूचना information के लंबे समय तक अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रकरण संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```