UP Panchayat Chunav News : प्रत्याशियों की लापरवाही से आयोग की झोली में 4.01 करोड़ का मुनाफा
साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरे 30348 प्रत्याशियों में से कई की जमानत राशि जब्त होगी। सिर्फ़ सात प्रत्याशियों ने ही वापसी के लिए आवेदन किया है जिसके चलते 4.01 करोड़ से ज़्यादा की राशि ज़ब्त होगी। 2026 के पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू हो गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में अलग-अलग पदों पर 30348 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूदे थे। जीते और हारे हुए करीब 40 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत बच गई थी। वह खर्च का ब्योरा देते हुए जमानत राशि वापसी के लिए आवेदन नहीं किए। सिर्फ एक प्रधान समेत कुल सात प्रत्याशियों ने ही आवेदन किया है। ऐसे में 4.01 करोड़ रुपये से अधिक की जमानत राशि जब्त करने की कवायद तेज हो गई है।
वर्ष 2026 के प्रस्तावित पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। अभी से ही गांवों में बिगुल बज गया है। वर्ष 2021 में हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ था। चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित जमानत राशि जमा करना होता है। जीतने वाले प्रत्याशियों के अलावा कुल वैध मतों में 1/5 फीसदी मत से कम पाने वाले प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त कर ली जाती है। इससे अधिक मत प्राप्त करने वालों की जमानत राशि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव कार्यालय द्वारा आवेदन करने के बाद वापस किया जाता है।
जमानत राशि वापस करने के लिए उम्मीदवारों को खर्च का हिसाब देते हुए छह माह के अंदर आवेदन करना होता है। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों ने 40103500 करोड़ रुपयेे जमानत राशि जमा की थी। ऐसी दशा में अब विभाग जमानत राशि जब्त करने की कवायद में जुट गया है।