परिषदीय स्कूलों का हाल… शिक्षक नदारद, मिड-डे मील की गुणवत्ता खराब, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय स्कूलों का हाल… शिक्षक नदारद, मिड-डे मील की गुणवत्ता खराब, पढ़िए सूचना

मैनपुरी: कुरावली और सुल्तानगंज विकास खंडों में कुछ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidyalaya का बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) BSA शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्हें कई अनियमितताएं मिलीं।कहीं शिक्षक Teacher बिना बताए स्कूल school से गायब मिले तो कहीं उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर चले गए। 

वहीं, मिड-डे मील की गुणवत्ता भी खराब मिली। इस पर बीएसए BSA ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों teacher के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले विकास खंड कुरावली के प्राथमिक विद्यालय vidyalaya फतेहजंगपुर और उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya अलूंपुरा का दौरा किया। प्राथमिक विद्यालय फतेहजंगपुर में प्रधानाध्यापक नेम सिंह और सहायक अध्यापक AT मुनेंद्र कुमार एफएलएन FLN प्रशिक्षण में गए हुए थे। सहायक अध्यापक अवनीश कुमार स्कूल school में उपस्थित मिले। मिड-डे-मील में मेनू के अनुसार ‘तहरी’ बनाई गई थी।

 इसकी गुणवत्ता संतोषजनक न पाए जाने पर चेतावनी दी। स्कूल school में कुल 85 छात्रों के नामांकन के मुकाबले केवल 59 छात्र ही उपस्थित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya अलूंपुरा में दोपहर 11:55 बजे निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक headmaster प्रभाकर सिंह राठौर, अनुदेशक राजू मिश्रा और रेखा उपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापिका कल्पना शाक्य बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। इस पर प्रधानाध्यापक headmaster कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मिड-डे-मील पंजिका में 89 छात्रों students में से 67 की उपस्थिति दर्ज थी, जबकि निरीक्षण के समय केवल 38 बच्चे ही मौजूद थे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```