Primary Ka Master : परिषदीय के शिक्षक करेंगे आईटी की पढ़ाई, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

Primary Ka Master : परिषदीय के शिक्षक करेंगे आईटी की पढ़ाई, पढ़िए सूचना

फर्रुखाबाद। कॉन्वेंट स्कूलों School की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों School के शिक्षकों Teacher को सूचना प्रद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले के दस विज्ञान शिक्षकों teacher को आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद शिक्षक जिले में अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। फिर बच्चों को आईटी IT की शिक्षा देना शुरू हो जाएगी।

कॉन्वेंट स्कूलों school में बच्चों को आईटी संबंधी शिक्षा शुरू दी जाती है। सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों District में यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए हर जिले District से 10-10 विज्ञान शिक्षकों teacher का चयन किया जाएगा। चयनित शिक्षक अक्टूबर माह mahine में आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण लेने जाएंगे। शिक्षकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों Teacher को बताया जाएगा कि वे बच्चों को आईटी किस तरह पढ़ाएं। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक बच्चों को रोचक तरीके से आईटी में एआई AI की कोडिंग व डिजिटल लिट्रेसी आदि की शिक्षा प्रदान करेंगे।

प्रभारी बीएसए BSA अनुपम अवस्थी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों vidyalaya के बच्चों को आईटी की पढ़ाई कराए जाने की तैयारी शासनस्तर पर शुरू कर दी गई है। जिले District के 10 विज्ञान शिक्षकों teacher का चयन कर सूची बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag को भेजी जाएगी। इसके बाद चयनित शिक्षकों Teacher को प्रशिक्षण के लिए आईआईटी कानपुर भेजा जाएगा। आईटी की पढ़ाई से बच्चों को करियर में काफी लाभ मिलेगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```