समर कैंप का मानदेय शिक्षामित्रों को कब मिलेगा, सुशील कुमार यादव ने दी बड़ी अपडेट
#समर_कैम्प_मानदेय_अपडेट
प्रिय सम्मानित पदाधिकारियों एवं शिक्षामित्र साथियों निम्नलिखित जनपदों का डाटा निदेशालय न पहुँचने के कारण अभी तक समर कैंम्प के मानदेय की फाईल शासन नहीं भेजी जा सकी है आप सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं जागरूक शिक्षा मित्र साथियों से विनम्र आग्रह है कि बाकी जनपदों की सूचना कल तक प्रत्येक दशा में निदेशालय भिजवाने का कष्ट करें अन्यथा की दशा में सोमवार को इन जनपदों को छोड़कर बाकी जनपदों के बजट की धनराशि के लिए पत्रावली शासन चली जाएगी।
सादर सूचनार्थ
आपका साथी
सुशील कुमार यादव
प्रदेश महामंत्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ