समान नियमावली के बाद भी एडेड विद्यालयों में भर्ती फंसी

By Jaswant Singh

Published on:

समान नियमावली के बाद भी एडेड विद्यालयों में भर्ती फंसी

प्रयागराज। राजकीय व अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए एक अर्हता संबंधी एक समान नियमावली लागू होने के बावजूद अशासकीय सहायक प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती फंसी हुई है जबकि, राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7466 व प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त और प्रवक्ता भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। आयोग को इन पदों पर भर्ती के लिए रिक्त पदों का ई-अधियाचन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भेजा था।

दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को ही अशासकीय विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता भर्ती के लिए भी ई-अधियाचन भेजना है जिसके बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नई भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा लेकिन अशासकीय विद्यालयों में इन भर्तियों से संबंधित प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पा रही है।

अशासकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के तकरीबन 30 हजार पद खाली है। इससे पहले वर्ष 2022 में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता के 4163 पदों का विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन दोनों ही भर्तियां चार बार स्थगित की जा चुकी हैं और अब तक इन भर्तियों की लिखित परीक्षा नहीं हुई।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```