PM Surya Ghar Yojana: यूपी के 10 हजार घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य, बिजली बिल होगा Zero!

By Jaswant Singh

Published on:

PM Surya Ghar Yojana: यूपी के 10 हजार घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य, बिजली बिल होगा Zero!

चंदौली में जिलाधिकारी ने पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार वाहनों को रवाना किया। इस योजना के तहत लोगों को मुफ्त बिजली पाने के लिए सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार सोलर पैनल लगवाने पर भारी सब्सिडी दे रही है जिससे लोगों को बिजली बिल में बचत होगी। जिले में 10 हजार घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं 

👇👇

https://pmsuryaghar.gov.in/

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन गांव-गांव लोगों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे और इच्छुक व्यक्तियों के घर सोलर पैनल स्थापित कराएंगे। डीएम ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना का सभी लाभ उठाएं और पंजीकरण कराकर सोलर पावर प्लांट लगवाएं।

what is pm surya ghar free electricity scheme e1dbd763a259db5d0ab416e04d3ca614

परियोजना अधिकारी यूपी नेडा शशि कुमार गुप्ता और हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने बताया कि एक किलोवाट की लागत 65 हजार होगी। इसमें 45 हजार रुपए का अनुदान सरकार की ओर से दिया जाएगा। दो किलो वाट की लागत एक लाख तीस हजार होगी। सरकार का अनुदान 90 हजार होगा।

तीन किलोवाट से दस किलोवाट के लिए सरकार की ओर से दिए जाने वाला अनुदान 108000 रुपए होगा। यदि सोलर पैनल स्थापित करने के लिए पैसा नहीं है तो हनुमत सोलर हाउस कंपनी के कर्मचारी बैंक से संपर्क कर मात्र एक रुपये में ही प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इस योजना में सब्सिडी का लाभ सभी सरकारी बैंक में उपलब्ध है।

जनपद में 10 हजार घरों में सोलर संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। अब तक 806 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं। एक किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए 10 वर्ग मीटर छाया रहित छत चाहिए। इससे रोजाना 4-5 यूनिट बिजली बनती है। संयंत्र की लागत 3-4 साल में बिजली बिल की बचत से निकल आती है। इसका जीवन काल करीब 25 साल है।

जिलाधिकारी ने कहा कि दस हजार घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पीएम सूर्य घर पोर्टल पर पंजीकरण आवेदन कराकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाए। कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।

इस योजना के तहत बिजली बिल में अधिक से अधिक बचत हो सकेगी और लोगों को लाभ मिलेगा। निकाय और पंचायतों को जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। एलडीएम को निर्देश दिया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जितने भी पंजीकरण हुए हैं और आगे होंगे उन्हें समय सीमा में स्वीकृत कर वित्तीय समावेशन करना सुनिश्चित करें। सीडीओ आर जगत साईं ने कहा कि ब्लाकवार लक्ष्य आवंटन करते हुए बीडीओ व बैंक के पदाधिकारी के माध्यम से पूर्ण किया जाए। इसके पूर्व डीएम ने परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी और स्टाल का अवलोकन किया। मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```