SIP Calculation: 5000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 20 लाख का फंड, कितने समय तक करना होगा निवेश; देखिए पूरा कैलकुलेशन

By Jaswant Singh

Published on:

SIP Calculation: 5000 रुपये की एसआईपी से कब बनेगा 20 लाख का फंड, कितने समय तक करना होगा निवेश; देखिए पूरा कैलकुलेशन

म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करने का सबसे आसान तरीका एसआईपी SIP है। इसे हम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट investment प्लान भी कहते हैं। एसआईपी SIP के जरिए आप किस्तों में पैसा Paisa निवेश कर सकते हैं। आप छोटी रकम निवेश कर, भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।आज हम SIP Calculation की मदद से समझते हैं कि 5000 रुपये rupye की मासिक एसआईपी SIP से 20 लाख lakh का फंड Fund बनने में कितना समय लगेगा।

कैलकुलेशन

निवेश रकम – 5000 रुपये प्रतिमाह
रिटर्न- 12 फीसदी

अगर कोई निवेशक हर महीने mahine 5000 रुपये rupye एसआईपी SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करता है, तो 12 फीसदी के हिसाब से आपको 20 लाख lakh का फंड fund बनाने के लिए 13 से 14 साल yers का समय लगेगा।

13 साल yers में आप 12 फीसदी रिटर्न return के अनुसार 18,80,000 रुपये का फंड fund तैयार कर लेंगे। वहीं 14 साल years में 12 फीसदी रिटर्न return के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 21,82,000 रुपये rupye मिलेंगे।

किसी भी फंड को चुनने से पहले आपको जोखिम का आकलन करना चाहिए।

जोखिम का कैसे लगाए पता?

बेटा (Beta)

अगर ये बेंचमार्क 1 से कम हो, तो आपके द्वारा चुना गया फंड fund कम जोखिम वाला है। वहीं अगर ये एक से ज्यादा हो तो इसे रिस्की माना जाता है।

स्टैंडर्ड डिविकेशन (Standard Deviation)

जब हम किन्हीं दो फंड्स की तुलना करते हैं, उस समय स्टैंडर्ड डिविकेशन देखा जाता है। इसका प्रतिशत जितना कम हो, फंड fund को उतना कम जोखिम वाला माना जाता है। मान लीजिए एक फंड fund का स्टैंडर्ड डिविकेशन 5 फीसदी है और दूसरे का 10 फीसदी, तो पहला फंड कम जोखिम वाला होगा।

शार्प रेश्यो (Sharpe Ratio)

शार्प रेश्यो के जरिए आप म्यूचुअल फंड mutual fund में जोखिम का आराम से पता लगा सकते हैं। अगर शार्प रेश्यो 1.00 से कम है, तो रिस्क कम होगा। अगर यहीं शार्प रेश्यो 1.00 से 1.99 के बीच है, तो रिस्क सामान्य रहेगा। ऐसे ही अगर शार्प रेश्यो 2.00 से 2.99 है, तो रिस्क काफी हाई रहेगा। अगर शार्प रेश्यो 3 से भी ज्यादा है, तो ऐसे फंड में रिस्क बहुत ज्यादा हाई रहता है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```