Apple की यह प्रीमियम सर्विस फ्री दे रहा Airtel, नहीं लगेगा एक भी रुपये, जानिए

By Jaswant Singh

Published on:

Apple

Apple की यह प्रीमियम सर्विस फ्री दे रहा Airtel, नहीं लगेगा एक भी रुपये, जानिए

यदि आप भारती एयरटेल यूजर्स Airtel user हैं तो आपके लिए अच्छी खबह है। क्योंकि कंपनी company ने अपने कंटेंट बंडलिंग स्ट्रेटेजी को और मजबूत करते हुए अब प्रीपेड यूजर्स prepaid users के लिए भी Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन subscription शुरू कर दिया है।

प्रीपेड पर आया Apple Music

एयरटेल Airtel ने पहले सिर्फ पोस्टपेड postpaid और Wi-Fi यूजर्स को Apple Music और Apple TV+ का फायदा दिया था। अब प्रीपेड ग्राहकों को भी यह सुविधा मिलेगी। प्रीपेड यूजर्स user को 6 महीने तक फ्री Apple Music दिया जाएगा, जिसके बाद ₹119/माह चार्ज लगेगा। हालांकि इसकी एलिजिबिलिटी डिटेल्स अभी साफ नहीं हैं, लेकिन यूजर्स user Airtel Thanks ऐप app’s पर इसकी उपलब्धता चेक कर सकते हैं।

एयरटेल और Apple की पार्टनरशिप

एयरटेल Airtel और Apple की पार्टनरशिप अगस्त 2024 में शुरू हुई थी, जिसमें एक्सक्लूसिव exclusive तौर पर भारतीय ग्राहकों को Apple TV+ और Apple Music के ऑफर दिए गए थे। अब इसे प्रीपेड prepaid तक बढ़ाकर कंपनी अपने कंटेंट पोर्टफोलियो portfolio को और मजबूत करना चाहती है। यह कदम सीधे तौर पर एयरटेल Airtel के 5G और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा।

एयरटेल की कंटेंट स्ट्रेटेजी

Q1 FY26 की अर्निंग कॉल में एयरटेल Airtel के VC और MD गोपाल विट्टल ने बताया था कि कंपनी company के पास 25 से ज्यादा OTT ऐप्स के साथ पार्टनरशिप है। इसमें Amazon, Netflix, Disney, Zee जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा Airtel ने Google Cloud Storage और Perplexity AI Pro (₹17,000/साल का प्लान) जैसी एक्सक्लूसिव सर्विस भी अपने ग्राहकों को दी हैं।

बदला गया ₹361 डेटा पैक

एयरटेल Airtel ने अपने लोकप्रिय ₹361 डेटा पैक pack में बदलाव किया है। पहले यह पैक 50GB डेटा data 30 दिन day के लिए देता था। अब वही 50GB डेटा 90 दिन day की वैलिडिटी validity के साथ मिलेगा, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक डेटा उपयोग करने की आज़ादी मिलेगी। लिमिट खत्म होने पर डेटा Data ₹0.50 प्रति MB चार्ज charge पर मिलेगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```