अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाणपत्र से बना शिक्षक, निलंबित, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाणपत्र से बना शिक्षक, निलंबित, पढ़िए सूचना

बुलंदशहर: शिक्षक केंद्रपाल ने बरेली में अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनवाकर बुलंदशहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय vidyalaya रसूलगढ़ में एलटी ग्रेड की नौकरी job प्राप्त कर ली। शिकायत पर जांच में मामला सही पाया गया।आयोग ने शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया है।

डीआईओएस Dios ने बरेली डीएम DM को प्रमाणपत्र निरस्त करने के लिए पत्र latter लिखा है।
जनपद बरेली के बहेड़ी स्थित दौलतपुर निवासी केंद्रपाल सिंह का चयन राजकीय स्कूलों School में हुई भर्ती के माध्यम से एलटी ग्रेड में अंग्रेजी विषय के पद पर हुआ था। वर्ष 2019 में उन्होंने बरेली सदर तहसील से धनगर जाति का प्रमाणपत्र documentबनवाया था, जो अनुसूचित जाति में आता है। केंद्रपाल ओबीसी OBC में गडरिया जाति से है। वर्ष years 2020 में केंद्रपाल की तैनाती पंडित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालय vidyalaya रसूलगढ़ में हुई।

पिछले दिनों किसी व्यक्ति ने उनके जाति प्रमाणपत्र की शिकायत डीआईओएस DIOS से की। डीआईओएस DIOS ने कमेटी बनाकर जांच कराई। इसमें मामला सही पाया गया। जांच रिपोर्ट Report मिलने के बाद डीआईओएस DIOS ने बरेली डीएम, सदर तहसीलदार व एसडीएम SDM को मामले से अवगत कराते हुए राजकीय माध्यमिक शिक्षा के अपर शिक्षा निदेशक को शिक्षक Teacher के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा। अब निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने शिक्षक teacher केंद्रपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अग्रिम जांच बैठा दी है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```