परिषदीय विद्यालयों में सत्र परीक्षा 25 से, शिक्षकों ने तैयार किए प्रश्नपत्र

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय विद्यालयों में सत्र परीक्षा 25 से, शिक्षकों ने तैयार किए प्रश्नपत्र

ज्ञानपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में होने वाली सत्र परीक्षा की तिथि अचानक बदल दी गई। सोमवार से शुरू होने वाली प्रथम सत्र की परीक्षा को रविवार की देर शाम स्थगित कर दिया गया। अब यह परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी। शिक्षकों ने परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार कर लिए हैं। इसमें करीब एक लाख 37 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित होते हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रथम सत्रीय परीक्षाएं 18 से 23 अगस्त के मध्य होनी थीं। विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले में कक्षा एक से आठ तक के कुल एक लाख 37 हजार छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। 10 नंबरों की परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर होना है।

प्रश्नपत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक ने तैयार किया है। यह जुलाई तक पूरे कराए गए पाठ्यक्रम पर आधारित है। मूल्यांकन कक्षाध्यापक करेंगे। परीक्षा परिणाम अभिभावकों के साथ साझा कर बच्चों की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। स्कूल परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में जुटे हैं। इस बीच रविवार की शाम परीक्षा स्थगित कर दी गई। यह परीक्षा अब 25 अगस्त से शुरू होगी और 30 अगस्त तक चलेगी। परिणाम के आधार पर कमजोर बच्चों के शैक्षिक सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रभारी बीएसए विकास चौधरी ने बताया कि निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षावार मासिक परीक्षा होगी। परीक्षा का पूरा उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक और बीईओ का होगा। परीक्षा के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर बच्चों की प्रगति साझा की जाए ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से तीन तक के लिए पांच अंक लिखित और पांच अंक मौखिक, कक्षा चार व पांच के लिए सात अंक लिखित एवं तीन अंक मौखिक तथा कक्षा 6, 7 और 8 के लिए 10 अंक केवल लिखित प्रश्नों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```