SIP Calculator: पांच साल में बनाना है 1 लाख का फंड, कितने रुपये की करनी होगी एसआईपी; देखें कैलकुलेशन
आज हर कोई म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश करने के लिए एसआईपी sip यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान investment plan का ऑप्शन option चुन रहा है। ये निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। एसआईपी के जरिए हम छोटी-छोटी किस्तों में पैसा paisa लगाते हैं।आज महज 100 रुपये rupye से एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड mutual fund में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
इस आर्टिकल article के माध्यम से जानेंगे कि अगर कोई व्यक्ति 5 साल year में 1 लाख lakh रुपये का फंड fund बनाना चाहता है, तो उसे हर महीने mahine कितने रुपये निवेश करने होंगे।
कितने रुपये करें निवेश?
कैलकुलेशन calculation के अनुसार 12 फीसदी रिटर्न return के हिसाब से अगर आप हर महीने mahine 1244 रुपये निवेश करते हैं, तो आप 5 साल year में ही 1 लाख lakh रुपये का फंड बना लेंगे। हालांकि ये रिटर्न return बाजार के उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है।
इन 5 सालों में निवेशक द्वारा 73,466.69 रुपये लगाए जाएंगे।
एसआईपी के फायदे
एसआईपी sip में निवेश करने से कम्पाउंडिंग का फायदा भी मिलता है। इसलिए अगर आप लंबे समय के लिए पैसा paisa निवेश कर रहे हैं, तो आपको एसआईपी SIP का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलता है।
एसआईपी SIP में आप जितना चाहे, उतना निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं रखी गई है। हालांकि ये ध्यान रखें की पोर्टफोलियो portfolio में डाइवर्सिफिकेशन हो। जिसका मतलब हुआ कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश किया हो।