Nipun Bharat Mission: शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान, अब UP के स्कूलों में इस तरह होगी पढ़ाई
चंदौली। नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए एक और पहल की गई है। परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में बच्चों के अधिगम स्तर को ट्रैक करने और उसमें सुधार लाने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन nipun Bharat mission के तहत जरूरी बदलाव किया गया है।
प्रत्येक सप्ताह अब शिक्षकों teacher को एप पर मूल्यांकन की जानकारी अपलोड upload करनी होगी और लापरवाही पर उनके विरुद्ध विभाग vibha स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक अभियान चलाकर वर्ष में दो बार मूल्यांकन किया जाता रहा है। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान की ओर से इसके जरिए बच्चों की शिक्षा shikha पर नजर रखी जाएगी।
जनपद में 1,185 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय vidyalaya संचालित हैं। इन स्कूलों school में लगभग 1.87 लाख नौनिहाल पंजीकृत हैं। इस प्रणाली के लागू होने से शिक्षकों, अभिभावकों और अधिकारियों को बच्चों की प्रगति की रीयल टाइम जानकारी information उपलब्ध होगी। इससे पढ़ाई की गुणवत्ता का विश्लेषण और सुधार संभव हो सकेगा।
कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए विषयवार प्रश्न बैंक bank तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की समझ और सीखने की क्षमता जांचने के लिए रैंडम आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षक एप teacher app पर 25 सप्ताह की पूर्व निर्धारित शिक्षण योजना Yojna के अनुसार मूल्यांकन करेंगे। ब्लाक से राज्य स्तर तक के ARP, डायट मेंटर्स और स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों को 10 से 30 विद्यालयों vidyalaya में यह कार्य करना होगा।




