UP Whether update: उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, फिर सताएगी उमस और गर्मी; कुछ दिन नदारद रहेगी बारिश

UP Whether update: उत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, फिर सताएगी उमस और गर्मी; कुछ दिन नदारद रहेगी बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम whetherने अचानक करवट ले लिया है। मौसम विभाग whether department का कहना है कि मानसून mansoon की सक्रियता में कमी आने से उत्तर प्रदेश UP में अगले तीन-चार दिनों तक कहीं कहीं छिटपुट बारिश Rain छोड़कर प्रभावी बारिश Rain की संभावना कम है।वहीं बादल छंटने और धूप होने से दिन day और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी यूपी UP के तराई हिस्सों में कहीं-कहीं बादल छाने और बौछारें पड़ने की संभावना है।

लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उत्तर प्रदेश uttar pradesh में मानसून mansoon अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गया है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट को पार कर चुका है। इन्हीं वजहों से उत्तर प्रदेश uttar pradesh में अगले 3-4 दिनों day’s तक मानसून mansoon की सक्रियता कम रहेगी।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join