बड़ी खबर: पुराने विद्यालयों में ही रहेंगे शिक्षामित्र, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

बड़ी खबर: पुराने विद्यालयों में ही रहेंगे शिक्षामित्र, पढ़िए सूचना

देवरिया। परिषदीय विद्यालयों vidyalaya के विलय के बाद पुराने विद्यालयों vidyalaya ही शिक्षामित्र shikshamitra रहेंगे। इससे नए विद्यालय vidyalaya में गए बच्चों के पठन पाठन पर असर पड़ना तय है।जिले में कुल 127 परिषदीय विद्यालयों vidyalaya को विलय कर आंगनबाड़ी केंद्रों को सौंप दिया गया है। इन विद्यालयों vidyalaya की जिम्मेदारी अब जिला कार्यक्रम अधिकारी संभालेंंगे।

 पर इनमें चलने वाले स्कूलों School में कार्यरत रहे शिक्षामित्र shikshamitra दूसरे विद्यालय vidyalaya में नहीं जाएंगे। इन्हें मूल विद्यालय vidyalaya भवन में ही रहना होगा। यह प्री प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाएंगे। साथ ही विद्यालय vidyalaya भवन के देखरेख की जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे नए विद्यालय vidyalaya में गए बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ेगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```