PRIMARY KA MASTER NEWS : परिषदीय विद्यालयों में होगा पूर्व छात्र सम्मेलन, विकास में सहयोग भी करेंगे

PRIMARY KA MASTER NEWS : परिषदीय विद्यालयों में होगा पूर्व छात्र सम्मेलन, विकास में सहयोग भी करेंगे

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भी अब विश्वविद्यालयों-कॉलेजों की भांति पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यालयों का बहुमुखी विकास करना है। इस आयोजन के माध्यम से पूर्व छात्रों से विद्यालयों के विकास में सहयोग की भी अपील की जाएगी।

ये भी पढ़ें – ARP में आवेदन कर रहे हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें

ये भी पढ़ें – आज होगी मतगणना? 18 फरवरी से चलेगी यूपी विधानसभा ! अनुदेशक शिक्षामित्रों का कब होगा समाधान ?

ये भी पढ़ें – यूपी में टीचर्स के लिए ‘अपार’ उलझन: अपार आईडी की राह में कमियां बेशुमार

अभी तक विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। अपने – संस्थानों से लगाव रखने वाले पूर्व छात्र दिल खोलकर संस्थान के लिए सहयोग भी करते हैं। इसी क्रम में अब परिषदीय विद्यालयों में भी पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित करने का

निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग का प्रयास है कि इसका आयोजन मार्च में परीक्षाएं समाप्त करने के बाद किया जाए। बता दें कि वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय की ओर से विद्यांजलि कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसके माध्यम से समाज के लोगों से विद्यालयों के विकास में सहयोग लिया जा रहा है। वहीं, अलंकार प्रोजेक्ट समेत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join