Contract Employees News in Hindi:इस राज्य में संविदा-अनियमित कर्मचारियों का डाटा परीक्षण कर रही प्रदेश सरकार, क्या नियमितीकरण की चल रही तैयारी?

By Jaswant Singh

Published on:

Contract Employees News in Hindi:इस राज्य में संविदा-अनियमित कर्मचारियों का डाटा परीक्षण कर रही प्रदेश सरकार, क्या नियमितीकरण की चल रही तैयारी?

भोपाल: राज्य शासन द्वारा रेगुलर और नॉन रेगुलर कर्मचारियों Karmchariyon के डाटा Data का परीक्षण आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर software के माध्यम से नियमित रूप से किया जा रहा है। यह एक निरंतर प्रक्रिया है।इस संबंध में कार्यालय आयुक्त एवं लेखा द्वारा सभी कोषालय, आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को समय-समय पर पत्र लिखकर डाटा की पुष्टि के लिए निर्देश दिए गये है।

Contract Employees News in Hindi आयुक्‍त कोष एवं लेखा कार्यालय के अंतर्गत एक राज्‍य वित्तीय इंटेलिजेंस सेल (एस.एफ.आई.सी.) संचालित है जो नियमित अंतराल पर कोषालय के डाटा Data का विश्‍लेषण करता है। जिसमें कर्मचारियों karmchariyon के वेतन vetan आहरण की मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस सेल द्वारा ऐसे लगभग 50 हजार कर्मचारियों karmchariyon के कर्मचारी कोड के डेटा का विश्‍लेषण किया गया, जिनके पिछले चार महिनों से वेतन vetan का आहरण कोषालय सॉफ्टवेयर से नहीं किया गया। इसलिए ऐसे कर्मचारियों karmchariyon के विवरण का सत्‍यापन कोषालय अधिकारियों के माध्‍यम से संबंधित डी.डी.ओ. से करवाये जाने हेतु आयुक्‍त कोष एवं लेखा द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। यह एक निरंतर प्रक्रिया है जो समय-समय पर आयुक्‍त कोष एवं लेखा कार्यालय द्वारा की जाती है।

माह दिसंबर December 2024 के डाटा का परीक्षण कर पाया गया कि ऐसे कर्मचारी karmchari हैं जिनके एम्पलाई कोड आवंटित है किंतु सेवानिवृत्ति तिथि की प्रविष्टि नहीं हुई है। आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में एग्जिट प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है, फिर भी चार माह mahine से वेतन vetan आहरण नहीं किया जा रहा है।

इस संबंध में कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा सभी कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को संबंधित डाटा प्रदान कर 15 दिन day में कारण सहित पुष्टि करायी जाए। उनके द्वारा वेतन vetan आहरण किस कारण से नहीं किया जा रहा है। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से प्राप्त जानकारी को कार्यालय आयुक्त कोष-लेखा को अवगत कराया जायेगा। यदि डेटा data के सत्यापन में कोई ऋटि संज्ञान में आती है तो संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के माध्यम से तत्काल प्रतिवेदन भेजा जाना होगा। इससे स्पष्ट है कि रेगुलर और नॉन रेगुलर एम्पलाई के डाटा संबंधी परीक्षण और निरीक्षण एक सामान्य और निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```