परिषदीय विद्यालयों में सात साल में 30 हजार शिक्षक रिटायर हुए पर नियुक्ति शून्य

By Jaswant Singh

Published on:

परिषदीय विद्यालयों में सात साल में 30 हजार शिक्षक रिटायर हुए पर नियुक्ति शून्य

प्रयागराज। प्रदेश के एक लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में सात साल में 30 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि इस दौरान एक भी नई नियुक्ति नहीं हुई है। विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने 2018 से 2024 तक वर्षवार सेवानिवृत्त शिक्षकों का ब्योरा दिया है। इन रिक्त पदों पर भर्ती की बात तो दूर हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 27713 पदों पर एक साल बाद भी चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

एक तरफ नई भर्ती को लेकर डीएलएड और टीईटी/सीटीईटी पास लाखों बेरोजगार आंदोलित हैं तो वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा मंत्री लगातार यह दावा कर रहे हे हैं हैं कि कि शिक्षक-छात्र अनुपात पूरा होने के कारण नई भर्ती की आवश्यकता नहीं है। प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के स्वीकृत कुल 4,17,886 पदों के सापेक्ष 3,38,590 शिक्षक कार्यरत हैं और 79,296 पद रिक्त है। इनमें 57,405 पद सीधी भर्ती के और 21,891 पदोन्नति के हैं।

वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत 1,62, 198 पदों के सापेक्ष 41,338 पद रिक्त हैं और ये सभी पद पदोन्नति के हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों और उच्च प्राथमिक में अनुदेशकों को जोड़ने पर छात्र-शिक्षक अनुपात क्रमशः 22:1 और 29:1 है जो मानक के अनुसार पूर्ण है। आरटीई के अनुसार प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात क्रमशः 30:1 और 35:1 होना चाहिए।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```