बेसिक शिक्षा विभाग: 20 अंक की होगी विषयवार परीक्षा, डायट में बनेंगे पेपर
महाराजगंज: 18 अगस्त से परिषदीय स्कूल School में सत्र परीक्षा Exam शुरू होगी जिसमें लगभग 2 लाख विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसके आदेश निदेशालय से प्राप्त हुए हैं जिसमें जुलाई July तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के मुताबिक प्रश्नपत्र तैयार होंगे।प्रश्न पत्र का निर्माण डायट के जिम्मे किया गया है जो परीक्षा से पहले प्रत्येक विषय की परीक्षा Exam एक-एक सेट तैयार कर विभाग vibhag को देंगे जिसे मुद्रण कराकर बीईओ BEO स्कूलों School को संख्या के आधार पर उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए कंपोजिट ग्रांट का उपयोग होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में पाठ्यक्रम आधारित शिक्षण व सत्र परीक्षा Exam पहली बार इस माह छह दिनों तक चलेगी। कुल 20 अंक की सत्र परीक्षा Exam सभी विषय व कक्षा 2 से आठ तक होगी।
इसमें 10 अंक बहुविकल्पीय व 10 अंक लघुउत्तरीय के होंगे। कक्षा एक के बच्चों का जवाब जहां शिक्षक Teacher खुद बच्चों से प्रश्न पूछकर जवाब लिखेंगे वहीं कक्षा दो से 8वीं तक के बच्चे खुद ही प्रश्नों का जवाब लिखेंगे।