UP Weather Update: हरदोई-सीतापुर समेत 12 जिलों में फिर होगी भारी बारिश, 30 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
लखनऊ। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में करीब 12 दिनों day’s से हो रही बारिश raon में अब गिरावट होगी। लखनऊ समेत आसपास के जिलों में शुक्रवार से मानसून mansoon अगले पांच-छह दिनों के लिए कमजोर पड़ेगा।मौसम विभाग whether department के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर लखीमपुर, सीतापुरा और हरदोई समेत पश्चिम के 10 से अधिक जिलों District में बादल जमकर बरसेंगे।
इसके अलावा 30 जिलों district में तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को दिन day का पारा 34 डिग्री पहुंच सकता है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजधानी और आसपास के इलाकों में अगले सप्ताह week तक बादलों cloud की आवाजाही के बीच कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है, लेकिन धूप भी होगी। ऐसे में उमसभरी गर्मी परेशानी बढ़ा सकती है।
इस दौरान दिन day और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है। शुक्रवार को सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के जिलों District में बहुत अधिक बारिश Rain के पूर्वानुमान हैं।