BLO ड्यूटी से कार्यमुक्त करने को लेकर डीएम से मिले शिक्षामित्र, पढ़िए सूचना

BLO ड्यूटी से कार्यमुक्त करने को लेकर डीएम से मिले शिक्षामित्र, पढ़िए सूचना

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ shikshamitra sanghके बैनर तले गुरुवार को जिले के शिक्षामित्र कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बीएलओ blo ड्यूटी से कार्यमुक्त किए जाने की मांग किया।सभी ने कहा कि बीएलओ BLO ड्यूटी लगने से शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ shikshamitra sangh के जिलाध्यक्ष रणजीत राय ने कहा कि शिक्षामित्रों shikshamitro की ड्यूटी बीएलओ BLO के रूप में लगाई जा रही है। इससे जहां एक ओर शिक्षण कार्य प्रभावित होगा, वहीं तमाम तरह की समस्याएं भी होगी। उन्होंने कहा कि तमाम शिक्षामित्र shikshamitra आज भी समायोजित नहीं हो सके हैं, इस कारण उनकी तैनाती घर से काफी दूर हैं। इस कारण उन्हें बीएलओ BLO ड्यूटी duty करने में परेशानी होगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिक्षामित्रों shikshamitro की ड्यूटी बीएलओ BSA के रूप में लगाई गई थी। लेकिन तत्कालीन जिलाधिकारी DM मार्कण्डेय शाही से अनुरोध किया गया तो उन्होंने छात्र हित देखते हुए शिक्षामित्रों shikshamitro को बीएलओ blo ड्यूटी से हटा लिया गया था। इस दौरान चिन्ता प्रसाद, काजल पांडेय, हरिकेश, संजय कुमार, लालचन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, शेषनाथ मौर्य, यशवन्त यादव, प्रेमनाथ, बालमुकुन्द, रमाकान्त मौर्य, वृन्दावन, प्रेम कुमार चौधरी, वेद प्रकाश चतुर्वेदी, नीलम चौधरी, संजय कुमार पांडेय , ओंकार नाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join