बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में पेयर होने वाले विद्यालयों की फाइनल सूची जारी की, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में पेयर होने वाले विद्यालयों की फाइनल सूची जारी की, पढ़िए सूचना

गोंडा। जिले में 2609 परिषदीय विद्यालयों vidyalaya का संचालन हो रहा है। शासन के निर्देश पर बेसिक विभाग vibhag ने पेयरिंग के लिए करीब 160 विद्यालयों vidyalaya की सूची बनाई थी। इनमें अधिकांश विद्यालयों vidyalaya में अभिभावकों और शिक्षकों teacher की बैठक नहीं बुलाई गई।

लेकिन 31 जुलाई को बेसिक शिक्षा मंत्री basic shiksha mantri के निर्देश के बाद विभाग ने नए सिरे से सूची तैयार करनी शुरू कर दी। अब सौ विद्यालयों vidyalaya की फाइनल सूची जारी हुई है। इसके बाद साठ परिषदीय स्कूलों school में फिर कक्षाएं गुलजार होने की उम्मीद जगी है। बीते 18 जून को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की महानिदेशक कंचन वर्मा ने सभी बीएसए BSA को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे।

इसमें 50 से कम छात्रों के विद्यालयों vidyalaya को चिन्हित कर पेयर करने का शिक्षकों teacher ने विरोध करना शुरू कर दिया था। इसके बाद डीजी स्कूल शिक्षा ने स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों vidyalaya के पेयरिंग में पीटीएम की बैठक आयोजित करने को कहा था। 

इसके बाद विभाग vibhag ने छात्र संख्या 50 से कम होने के कारण कागजी कार्यवाही करते हुए 160 विद्यालयों vidyalaya की पेयरिंग करने की सूची तैयार की थी। हालांकि, अधिकांश पेयरिंग का विरोध हुआ लेकिन करीब 60 विद्यालयों vidyalaya को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने खास तौर पर अपने गांव में स्कूल संचालित करने की मांग की।

 किस बीएसए BSA अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि पेयरिंग के लिए स्कूलों school की संशोधित सूची जारी की गई है। इसमें सौ विद्यालय vidyalaya शामिल हैं। बीएसए BSA ने बताया कि अभी दो से तीन विद्यालय vidyalaya और चिह्नित किए गए हैं। जहां पर बच्चों को हाईवे पार कर बच्चों को स्कूल जाना होता है। उन्होंने बताया कि बेलसर में 20, परसपुर में 16, तरबगंज में 11, झंझरी व वजीरगंज में 10-10, करनैलगंज ग्रामीण और नगर में आठ स्कूल school पेयर किए जांगे। वहीं बभनजोत व मनकापुर में चार-चार, छपिया, नवाबगंज, पड़री कृपाल व छपिया में तीन-तीन, इटियाथोक में दो, कटरा बाजार में एक, रुपईडीह में दो स्कूल school पेयरिंग की सूची में शामिल हैं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```