7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… 4% बढ़ सकता है DA, जानिए कब होगा ऐलान
सरकारी कर्मचारियों karmchariyon के लिए बड़ा तोहफा मिलने वाला है. सरकार government जुलाई July से बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) जल्द ही बढ़ाने वाला है. रिपोर्ट्स report के मुताबिक, सरकार government इस बार केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ाकर 58 फीसदी कर सकता है
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?
मई May 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) 0.5 अंक बढ़कर 144 पहुंच गया है. मार्च March से मई तक, लगातार 3 महीने mahine तक ये इंडेक्स बढ़ा है. मार्च March में 143, अप्रैल April में 143.5 और अब मई May में 144 है. इस ट्रेंड को देखते हुए जुलाई July 2025 से महंगाई भत्ते में 3 से 4 फसीदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है
ये भी पढ़ें 👉इन कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा,रिटायरमेंट की उम्र 58 से बढ़ाकर की 60 साल
अभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 55% है. DA बढ़ोतरी का अंतिम फैसला जून 2025 के AICPI-IW डेटा पर निर्भर करेगा कि महंगाई भत्ते DA में कितनी बढ़ोतरी होगी. यह डाटा अगस्त में जारी किया जाएगा. अगर 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon का डीए DA बढ़कर 58% हो जाएगा. वहीं अगर 4% महंगाई भत्ते DA में इजाफा किया जाता है तो यह बढ़कर 59 फीसदी हो जाएगा
कब होगा ऐलान?
जून June 2025 का CPI-IW डाटा जुलाई के आखिर या अगस्त महीने mahine के शुरुआत में आएगा. इसी आधार पर केंद्रीय कैबिनेट महंगाई भत्ता DA तय किया जाएगा. यह बढ़ोतरी सितंबर-अक्टूबर में केंद्रीय कैबिनेट cabinet द्वारा किया जा सकता है. फिर ये बढ़ा हुआ भत्ता जुलाई July के महीने से जोड़कर दिया जाएगा. डीए DA में यह बढ़ोतरी तबतक होगी, जबतक 8वां वेतन आयोग लागू नहीं होता.