73 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में जल्‍द पहुंचेंगे 1200 रुपये, बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा डाटा

By Jaswant Singh

Published on:

73 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में जल्‍द पहुंचेंगे 1200 रुपये, बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा डाटा

लखीमपुर। पहले चरण में करीब पौने तीन लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी DBT से धनराशि भेजने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag ने दूसरे चरण में 73053 और छात्र-छात्राओं का डाटा Data तैयार कर भेजा है।बेसिक के स्कूलों school में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए rupye सरकार government यूनिफार्म, जूता मोजा, स्टेशनरी आदि के लिए भेजती है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश, जानिए क्या कहा गया है इसमें?

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूलों school में कुल छात्र नामांकन करीब 4 लाख 13 हजार है। इसमें 3 लाख 60 हजार बच्चे प्रमोटेड हैं, वहीं बाकी नए नामांकन हुए हैं। स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों में प्रति छात्र 1200 रुपये खाते Account में भेजे जाते हैं। यह धनराशि अभिभावकों को बच्चों को ड्रेस, जूता मोजा, बैग, स्टेशनरी खरीदकर देने के लिए दी जाती है।

विभाग vibhag के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो पहले ही चरण में करीब पौने 3 लाख बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। वहीं गर्मी Garmi की छुट्टियां Holiday समाप्त होते ही स्कूल खुलने पर 73 हजार और बच्चों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इसमें अभिभावक का नाम, खाता संख्या, आधार के साथ बच्चे का आधार भी फीड किया जाता है।

प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीबीटी DBT के लिए डाटा निदेशालय को भेजा गया है। बीएसए BSA प्रवीण तिवारी का कहना है कि द्वितीय चरण में जिन छात्र-छात्राओं का डाटा तैयार कर भेजा गया है, जल्द ही उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी DBT के माध्यम से धनराशि भेजी जाएगी।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```