69000 shikshak bharti news : 69 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों की शुरू हुई जांच

By Jaswant Singh

Published on:

69000 shikshak bharti news : 69 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित शिक्षकों की शुरू हुई जांच

संतकबीरनगर: संतकबीरनगर जिले District में 69 हजार सहायक अध्यापक AT भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की जांच जिले में शुरू हो गई है। बीएसए BSA अमित कुमार सिंह ने दो खंड शिक्षाधिकारियों की कमेटी बनाई है।जो अभ्यर्थी बीटीसी btc में बैक पेपर से पास हुए है उनकी नियुक्ति को हाईकोर्ट HC के आदेश पर शासन ने अवैध माना है।

शासन के निर्देश पर जनपद में नियुक्त सभी शिक्षकों teacher के अभिलेखों की जांच की जा रही है। बीएसए BSA ने जल्द से जल्द जांच पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ऐसे शिक्षकों teacher पर कार्रवाई होगी। बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती shikshak Bharti तीन चरणों में हुई थी।

इसमें करीब 807 शिक्षक चयनित हुए थे। यह सभी शिक्षक teacher जिले के विभिन्न विद्यालयों vidalaya में कार्य कर रहे हैं। हाईकोर्ट HC के आदेश पर शासन ने जो अभ्यर्थी 22 दिसंबर 2018 तक बीटीसी btc परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए थे और 22 दिसंबर 2018 के बाद बैक पेपर देकर उत्तीर्ण हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए है। बैकपेपर से पास अभ्यर्थियों को अयोग्य माना गया था। इन सभी को सेवा से मुक्त करने का आदेश मिला है। शासन का निर्देश मिलने के बाद जिले में ऐसे शिक्षकों teacher में हड़कंप मचा है।

ये भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री जी इन्हीं 17 मुद्दों का शुभारंभ करेंगे

 

बीएसए BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO मुख्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी BEO सेमरियावां की दो सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच करेगी और बैक पेपर के जरिए पास हुए अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की संस्तुति करेगी। जांच शुरू होने के बाद शिक्षकों teacher में हड़कंप मचा हुआ है। शिक्षकों teacher के बीच तमाम तरह की कयासबाजी भी शुरू हो गई है। हालांकि जिले में यह प्रक्रिया काफी सुस्त चल रही है। अन्य जनपदों में ऐसे शिक्षकों teacher के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है। जनपद में कई शिक्षकों teacher के नाम की सूची भी वायरल होने लगी है। हालांकि यह अपुष्ट है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```