69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षकों के अभिलेखों की फिर जांच शुरू, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

योगी सरकार ने शिक्षकों को दी नौकरी, नवचयनित बोले-ईमानदारी से मिली नौकरी, ईमानदारी से करेंगे

69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षकों के अभिलेखों की फिर जांच शुरू, पढ़िए पूरा मामला

लखीमपुर: 69 हजार शिक्षक भर्ती shikshak Bharti में नौकरी पाए शिक्षकों teacher की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए अन्तिम आवेदन तिथि के बाद जिन्होंने अर्हता पूरी की है उनकी सेवा को लेकर संकट खड़ा हो गया है।उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad ने सभी बीएसए BSA को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की है।

न्यायालय और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के आदेश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी अब ऐसे शिक्षकों teacher की सूची तैयार कर रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के दौरान खीरी जिले में तीन चरणों में 2110 नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षकों की जोड़ी बनी तो घर वापसी पक्की, पढ़िए सूचना

ये भी पढ़ें 👉 UP के इन शिक्षकों -कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार ने 5 प्रतिशत बढ़ाया मानदेय, किसे कितने मिलेंगे रुपये?

इनमें से करीब 1960 शिक्षकों teacher ने खीरी में कार्यभार ग्रहण कर लिया था। यह शिक्षक स्कूलों school में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। इन नियुक्तियों को लेकर मुकदमे हुए। जिसके बाद अदालत ने अपने आदेश में इस भर्ती के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 22 दिसम्बर 2018 तक मांगी गई सभी अर्हताएं पूरी करने वाले उम्मीदवारों को ही शिक्षक teacher के रूप में बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद अर्हताएं पूरी करने वाले शिक्षकों की सेवा पर संकट खड़ा हो गया है।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के आदेश बाद खीरी जिले में उन शिक्षकों teacher की सूची विभाग तैयार कर रहा है जिन्होंने 22 दिसम्बर 2018 के बाद अर्हता पूरी की है। हालांकि इसके लिए विभाग को नियुक्ति पाए सभी 1960 शिक्षकों teacher के अभिलेखों का एक बार फिर परीक्षण करना पड़ रहा है

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```